Breaking News
अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर आया सामने
10 लाख से अधिक छात्रों की बनी अपार आईडी- डॉ. धन सिंह रावत
आशा रानी पैन्यूली को किया गया देहरादून नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस की नई निदेशक नियुक्त 
बच्चे ही नहीं बड़ों की जिंदगी भी तबाह कर सकते हैं मार्केट में मिलने वाले एनर्जी ड्रिंक्स, इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव – बेरोजगारी दर में 4.4% की गिरावट- मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग
भाजपा की निर्णायक लड़ाई का निष्कर्ष
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों हेतु नकद पुरस्कार की धनराशि हुई दोगुना
महाकुंभ की तैयारियों के बीच पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज, कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ 

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी, कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक जाने कितने मार्ग अवरुद्ध 

उफान पर पहुंचे नदी- नालें 

लोगों में भरा डर 

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश हो रही है। वहीं, उत्तरकाशी जनपद में रूक-रूक बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के बीच भूस्खलन के कारण यमुनोत्री एनएच के पास डाबरकोट और  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हेल्गुगाड के पास रास्ता बंद हुआ हैं। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में शुक्रवार शाम से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे जगह जगह बंद हो गया है। लगातार बारिश होने के कारण हाईवे खोलने के प्रयास शुरू नहीं हो पाया है।

कर्णप्रयाग क्षेत्र में भी लगातार बारिश हो रही है। बारिश से बदरीनाथ हाइवे गौचर के पास कमेड़ा में बंद हो गया। पहाड़ी से मलबा आने से रास्ता बंद है। कर्णप्रयाग में सड़कों पर जगह-जगह रास्ते बंद है और सड़कों पर जलभराव हुआ है। अलकनंदा और पिंडर नदियां उफान पर आ गई है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है।

मसूरी शहर में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। चारों ओर घना कोहरा भी छाया हुआ है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। इसके अलावा ऋषिकेश में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। 

देवप्रयाग क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण राजमार्ग स्थित धौलीधार व महादेव चट्टी में मलबा व पत्थर आने के कारण सड़क बंद है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। लेकिन लगातार पत्थर गिरने से  जेसीबी काम नहीं कर पा रही है। ट्रैफिक को गजा चाका व मलेथा से डायवर्ट किया गया है। बड़ी संख्या में भारी वाहनों को देवप्रयाग में रोका गया हैं। नई टिहरी में भी शनिवार सुबह से हो मूसलाधार बारिश हो रही है। चारों ओरघना कोहरा छाया हुआ है।
रातभर बारिश से बदरीनाथ हाईवे कई जगह पर बंद  
बदरीनाथ हाईवे
1. कंचन गंगा
2. पागल नाला
3. भनेर पानी
4. पिनोला घाट
5. छिनका
6. कमेडा
इसके साथ ही एसएच-77 रानीपोखरी मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। एसएच-19 कुमालड़ा मार्ग के पास जगह-जगह बंद है। एनएच-94 बाईपास और बगड़धार में बंद है। एनएच-58 भी बंद है। लक्ष्मण झूला कांडी मार्ग पूरी तरह से बंद है। वहीं, भारी बारिश के बीच स्कूल के बच्चे आधे रास्ते पहुंचे ही थे कि छुट्टी की घोषणा हो गई। इस कारण बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे कई किमी की पैदल दूरी नाप कर स्कूल पहुंचते है।
टिहरी घनसाली में देर रात से क्षेत्र के कई हिस्सों मे मूसलाधार बारिश जारी है। बालगंगा और भिलंगना नदी का भी जलस्तर बढ़ा है। बालगंगा घाटी समेत एक दर्जन से अधिक गांव मे देर रात से बिजली आपूर्ति ठप है। पौड़ी में लगातार हो रही बारिश से शहर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से शनिवार को पौड़ी- श्रीनगर रोड़ पर कृषि विभाग के पास सड़क का पुशता टूटने से यहा पर खड़ी 4 से 5 दोपहिया वाहन मलबे मे दब गए है। लोगों द्वारा अपने वाहन निकालने के प्रयास किय जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top