Breaking News
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024- बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, 21 उम्मीदवारों के नाम तय
हरियाणा में विनेश-बजरंग के शामिल होने से कांग्रेस को होगा फायदा या उल्टा पड़ेगा दांव?
महाराज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी से की शिष्टाचार भेंट
सभी विभाग पूर्ण किए गए, वर्तमान में गतिमान तथा भविष्य के प्रस्तावित विकास कार्यों की स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करें- सांसद अनिल बलूनी
सोहम शाह अभिनीत फिल्म तुम्बाड की री-रिलीज का ट्रेलर जारी, 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से होगी रिलीज
केदारनाथ से लौट रहे यात्री मलबे में फंसे, पांच की मौत
7 लोग बैंगन को तुरंत कर दें टाटा-बाय-बाय…वरना बिगड़ जाएगी सेहत
सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता की घटना पर विरोध कर रहे डॉक्टरों को काम पर लौटने के दिए निर्देश
राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिले 104 लैब टेक्नीशियन

विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का टीजर हुआ रिलीज, छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में दिखे अभिनेता 

विक्की कौशल की बहादुर छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका वाली फिल्म छावा का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में विक्की कौशल का योद्धा अवतार ने फैंस को दीवाना कर दिया है।  विक्की महान छत्रपति शिवाजी महाराज के दुर्जेय पुत्र के रूप में एक शक्तिशाली परिचय देता है।

छावा के मेकर्स ने फिल्म का धांसू टीजर रिलीज किया है. विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए लिखा है, स्वराज्य के रक्षक. धर्म के रक्षक. छावा – एक साहसी योद्धा की महाकाव्य गाथा.टीजर आउट। योद्धा 6 दिसंबर 2024 को दहाड़ेगा।

टीजर की शुरुआत एक रणभूमि से होती है. बैक ग्राउंड में एक दमदार डायलॉग के साथ छावा का परिचय देते हुए सुना जा सकता है. इसके बाद छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल की एंट्री होती है, जो दुश्मनों से युद्ध करते हुए नजर आते हैं. शेर की दहाड़ के साथ छत्रपति संभाजी महाराज दुश्मनों को संहार करते है. विक्की कौशल के ये अवतार ने फिल्म को लेकर और उत्सुकता बढ़ा दी है।

छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है. छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं। दूसरी ओर, रश्मिका मंदाना फिल्म में येसुबाई भोंसले की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता नील भूपालम को भी फिल्म में मुगल राजकुमार का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top