Breaking News
24 घंटे में वनाग्नि के 40 मामले आए सामने, 70 हेक्टेयर क्षेत्र को पहुंचा नुकसान 
राजकुमार राव की श्रीकांत का नया गाना ‘जीना सिखा दे’ जारी, अरिजीत सिंह ने लगाए सुर
चारधाम यात्रा-2024 का हुआ औपचारिक शुभारंभ, मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी
बार-बार सूख रहा है मुंह तो हल्के में न लें, इन खतरनाक बीमारियों का हो सकता है लक्षण
सुरक्षाबलों ने वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को किया ढेर
एसजीआरआरयू की एग्रीक्लचर साइंसेज़ की फैकल्टी शालिनी शर्मा को बीएचयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान
पंचमुखी डोली आज अपने तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को हुई प्रस्थान 
आयुष्मान भारत की यात्रा
https://bounty-casino.cab/newcyb
ТОП 10 лучших онлайн казино: Играйте с уверенностью на проверенных платформах.

सीएम योगी ने भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में किया चुनाव प्रचार 

कांग्रेस ने हमारे आराध्यों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर देशवासियों को किया निराश – सीएम योगी

कठुआ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कठुआ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जिला खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने उधमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। डॉ. जितेंद्र सिंह पर तीसरी बार भाजपा ने विश्वास जताया है। जनसभा को लेकर कठुआ, सांबा, जम्मू में अलर्ट जारी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सीएम योगी ने कहा, ‘पहले सनातनी लोगों की आस्था से हमेशा खिलवाड़ किया गया। कांग्रेस ने हमारे आराध्यों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर देशवासियों को निराश किया है। पहले काशी विश्वनाथ धाम विकसित हो गया है। पहले यहा संकरी गली थी। अब रोजाना 50000 लोग भी पहुंचे तो जगह की कमी नहीं होगी।’

उन्होंने कहा, जिस ब्रिटेन ने कई दशकों तक देश पर राज किया उस ब्रिटेन को पीछे कर हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। बड़ी-बड़ी इमारतें यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ। अन्यथा पिछली सरकारों ने इन इलाकों को लावारिस छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा पर शक नहीं किया जा सकता आज तक जब भी विपदा आई है, वह देश को छोड़कर भाग निकले हैं। उन्होंने कहा कि अब देश को आगे बढ़ने का समय है। भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना होगा, ऐसी उन्होंने जनता से अपील की।

सीएम योगी बोले, ‘अब यूपी में भगवान भोलेनाथ की कावड़ यात्रा धूम धड़ाके के साथ निकाली जाती है। मैं आज यहां नहीं भारत के निर्माण के लिए पहुंचा हूं मोदी को तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने और डॉक्टर जितेंद्र सिंह को लगातार तीसरी बार सांसद बनने के लिए आपके समक्ष आया हूं।’ सीएम योगी ने कहा, ‘चुनाव हो जाएंगे तो आप लोगों को अयोध्या आने की योजना बनानी चाहिए। अब अयोध्या आने में कोई समस्या नहीं है। जो कुछ वर्ष पहले गया होगा उसे समस्या हुई होगी। अब सब बदल गया है। अयोध्या में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। यूपी में कोई गड़बड़ी करता है तो हम संकोच नहीं करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top